मैच के दौरान 23.5वें ओवर में धोनी की अपील देखकर अंपायर ने दिया आउट, फिर धोनी का रिएक्शन देख के हुआ कुछ ऐसा ..

अक्‍सर देखा जाता रहा है कि क्रिकेट खेल के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है जो सोशल मीडिया पर चर्चा विषय बन जाता है जैसे कि अभी हाल ही में एशिया कप के दौरान खेले गये एक मुकाबले में 23.5 वें ओवर में धोनी की अपील देखकर अंपायर ने दिया आउट फिर जो हुआ उसे देख सभी सोच में पड़ गये, आइए जाने आखिर पूरा मामला क्‍या है?

दरअसल इस बार एशिया कप के दौरान इंडियन टीम के खिलाडि़यों का खेल प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा है, जिस वजह से इंडियन टीम एशिया कप में एक भी मैंच हारी नही है, हालांकि एक मुकाबला ड्रा हो गया था। आपको बता दें कि फाइनल मैंच में भारत और बांग्‍लादेश के भिड़त में इंडियन टीम ने बांग्‍लादेश को मात देकर अपनी जीत दर्ज करने में सफल रही है, पर इस मुकाबले में एक क्षण ऐसा भी रहा है जब पूर्व कप्‍तान महेन्‍द्र सिंह धोनी की अपील देखकर अंपायर ने आउट दिया, फिर जो हुआ वह उसे सुन आप लोग भी सोच में पड़ जायेगें।

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि भारत और बांग्‍ला देश के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 223 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंडियन टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 223 रन बनाए और 3 विकेट से बांग्लादेश को हराने में कामयाब रही। वहीं इस मैच के दौरान 23.5वें ओवर में जब युजवेंद्र चहल ने इमरुल काइस को गेंद डाली तो गेंद उनके पैड पर लगी।

महेंद्र सिंह धोनी के अपील करने पर अंपायर ने अपना हाथ उठाकर आउट दे दिया। आउट होने पर इमरुल ने रिव्यू लिया। थर्ड अंपायर के रिव्यू लेने पर पता चला कि गेंद पिच आउटसाइड थी और गेंद जाकर स्टंप को लगी। अंपायर कॉल होने के वजह से भारत को सफल विकेट मिल गई। मैन ऑफ द मैच के हकदार बने लिटन दास जिन्होंने 117 गेंदों पर 121 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस जानकारी के संबंध में आप लोगों की क्‍या प्रतिक्रियायें है? कमेंट बॉक्‍स में अपनी महत्‍वपूर्ण रॉय अवश्‍य लिखें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com