मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानने वाला हूं: अभिनव कश्यप

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर जान दे दी. सुशांत की मौत ने सभी को अंदर तक हिला दिया. हर कोई सोशल मीडिया पर उनके लिए पोस्ट कर रहा है.

अब फिल्म दबंग के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है. जिसमें उन्होंने बताया कि सलमान खान एंड फैमिली ने उन्हें बुली किया. उनकी फिल्मों को नुकसान पहुंचाया.

अभिनव ने लिखा- ‘मेरा अनुभव अलग नहीं है. मैं खुद भी शोषण और बुलिंग का भुक्तभोगी हूं… दबंग बनाने के दस साल बाद मेरी कहानी ये है. दस साल पहले दबंग पार्ट 2 से मैं इसलिए हट गया क्योंकि अरबाज खान ने सोहेल खान से गठबंधन कर लिया था और पूरी फैमिली बुलिंग के जरिए मेरे करियर को कंट्रोल करना चाहती थी.

अरबाज खान ने मेरे सेकंड प्रोजेक्ट जो कि श्री अष्टिविनियाक फिल्म्स के साथ था उसमें साजिश की. मिस्टर राज मेहता के साथ व्यक्तिगत रूप से साइन किया था. उन्हें मेरे साथ फिल्म बनाने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई थी.’

‘मुझे श्री अष्टविनायक फिल्म्स को साइनिंग अमाउंट वापस करना पड़ा और वायाकॉम पिक्चर्स में चला गया. उन्होंने फिर वही किया. इस बार नुकसान पहुंचाने वाले केवल सोहेल खान थे और उन्होंने तत्कालीन वायाकॉम के सीईओ विक्रम मल्होत्रा को डराया.

मेरे प्रोजेक्ट्स को खत्म कर दिया गया और मुझे 7 करोड़ का साइनिंग अमाउंट वापस करना पड़ा, 90 लाख ब्याज के साथ. इसके बाद ही रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मुझे बचाया और फिल्म बेशर्म के लिए एक स्थायी साझेदारी की.

लेकिन…मिस्टर सलमान खान और फैमिली ने फिल्म की रिलीज को नुकसान पहुचाया. रिलीज होने से पहले मेरे और मेरी फिल्म बेशर्म के खिलाफ लगातार नेगेटिव अभियान चलाया गया.

इससे डिस्ट्रिब्यूटर को मेरी फिल्म खरीदने से डर लगा. ये तो रिलायंस एंटरटेनमेंट और मैं खुद फिल्म को रिलीज करने में सक्षम और साहसी थे, लेकिन लड़ाई अभी शुरू हुई थी.

मेरे दुश्मन, जो कई थे, उन्होंने फिल्म के खिलाफ लगातार नकारात्मक ट्रोलिंग-प्रचार किया गया. जब तक की मेरी फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिलीज नहीं गई. लेकिन उनके डर से, बेशर्म ने सिनेमाघरों से हटने से पहले ही 58 करोड़ रुपये कमा लिए थे.’

आगे अभिनव ने लिखा- ‘उन्होंने फिल्म की सैटेलाइट रिलीज को नुकसान पहुंचाया, जो कि पहले ही मिस्टर जयंती लाल गड़ा को बेच दी गई थी. मिस्टर जयंती लाल गड़ा उस वक्त ज़ी टेलीफिल्म्स के मुख्य एग्रीगेटर थे.

रिलायंस की गुडविल के साथ, वे बहुत कम कीमत के साथ गड़ा संग सैटेलाइट रिलीज के अधिकारों की बिक्री पर फिर से बातचीत करने में सक्षम थे.’

अभिनव ने लिखा- ‘अगले कुछ सालों में, मेरे सभी प्रोजेक्ट्स और क्रिएटिव प्रयासों को नुकसान पहुंचाया गया. और मुझे जान से मारने की धमकी दी गई.

और मेरे घर की फीमेल सदस्यों को बलात्कार की धमकी दी गई है. लगातार हुई बुलिंग ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य और मेरे परिवार को काफी नुकसान पहुंचाया. और आखिरकार 2017 में मामला तलाक तक पहुंच गया.’

‘2017 में मैं पुलिस के पास गया एफआईआर दर्ज कराने के लिए, लेकिन उन्होंने शिकायत दर्ज करने से से मना कर दिया, लेकिन उन्होंने non-cognizable शिकायत दर्ज की.

जब धमकियां लगातार आने लगी तो मैंने पुलिस को नंबरों को ट्रेस करने के लिए मजबूर किया, लेकिन वो सोहेल खान (संदिग्ध प्रेषक) को ट्रेस नहीं कर पाए. मेरी शिकायत आज तक ओपन है और मेरे पास अभी भी सभी सबूत हैं.’

‘मेरे दुश्मन तेज, चालाक हैं और हमेशा पीछे से मुझ पर हमला करते हैं और छिपे रहते हैं. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि मुझे पता है कि मेरे दुश्मन कौन हैं.

बता दूं कि ये सलीम खान, सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान हैं. कई और भी हैं लेकिन सलमान खान परिवार इस सबसे प्रमुख हैं. वे किसी को डराने के लिए अपने पैसे, राजनीतिक दबदबे और अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों का उपयोग करते हैं.

दुर्भाग्य से सच्चाई मेरी तरफ है और मैं सुशांत सिंह राजपूत की तरह हार नहीं मानने वाला हूं. मैं झुकने के लिए मना कर देता हूं और तब तक लड़ता रहूंगा जब तक कि मैं उनमें से किसी एक का या मेरा अंत नहीं देख लेता. Enough tolerance. ये वापस लड़ने का समय है.’

अभिनव ने लिखा- ‘इसलिए ये कोई खतरा नहीं है, ये एक खुली चुनौती है. सुशांत सिंह राजपूत आगे बढ़ गए हैं और मुझे उम्मीद है कि वो जहां भी हैं, खुश हैं, लेकिन मैं ये सुनिश्चित करूंगा कि कोई और मासूम बॉलीवुड में गरिमा के साथ काम न मिलने पर खुद को मार डाले.

मुझे उम्मीद है कि पीड़ित कलाकार और क्रिएटिव आर्टिस्ट मेरे पोस्ट को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर साझा करेंगे, जैसा कि मीडिया और मनोरंजन उद्योग को संरक्षण देने वाले लोग करेंगे.’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com