गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज मैंने यहां पर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी। यह वह स्थान है जहां विवेकानंद जी का जन्म हुआ था। विवेकानंद जी ने आधुनिकता और आध्यात्मिकता को जोड़ा।

मैं प्रार्थना करता हूं कि हम उनके दिखाए मार्ग पर चलने में सक्षम हों। उन्होंने कहा, स्वामी जी के विचार जितने पहले प्रासंगिक थे, आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं।
पश्चिम बंगाल में अगले चंद माह में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर राज्य में सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
इससे टीएमसी में खलबली मच गई है। ये बागी विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं और मंत्रियों के लगातार दौरे हो रहे हैं
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal