प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चीन सीमा पर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को भरोसा देता हूं कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सैनिक मारते-मारते हुए मरे हैं. मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में शहीद जवानों के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया.
सेना के सूत्रों की मानें, तो भारत और चीन के बीच मेजर जनरल लेवल के बातचीत शुरू हो गई है. गलवान घाटी में ही दोनों देशों के बीच ये बातचीत हो रही है, ताकि मौजूदा तनाव को घटाया जाए.
भारत और चीन के बीच काफी दिनों से लद्दाख सीमा पर चल रहा तनाव अब अपने चरम पर पहुंच चुका है. बीते दिन भारतीय सेना ने अपने एक बयान में जानकारी दी कि गलवान घाटी के पास चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं, इनमें एक कमांडिंग अफसर भी शामिल हैं.
अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. इस मसले पर पीएम ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
