टूलकिट मामले में गिरफ्तार क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि के समर्थन में दुनियाभर में आवाज उठ रही है. पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के बाद अमेरिका की क्लाइमेट जस्टिस एक्टिविस्ट अलेक्जेंड्रिया विलासेनोर ने आवाज उठाई है. अलेक्जेंड्रिया विलासेनोर ने कहा है कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करना मानवाधिकार है और इस तरह गिरफ्तार करके किसी को खामोश नहीं कराया जा सकता है.
अलेक्जेंड्रिया विलासेनोर ने ट्वीट किया, ‘मैं दिशा रवि को जानती हूं. वह एक अद्भुत एक्टिविस्ट हैं और कमाल की इंसान हैं. शांतिपूर्ण प्रदर्शन का सबका अधिकार है और किसी को इस तरह चुप नहीं कराया जा सकता है. प्लीज दिशा रवि के समर्थन में खड़े हों.’
अलेक्जेंड्रिया विलासेनोर से पहले ग्रेटा थनबर्ग ने दिशा रवि के समर्थन में बोला था. थनबर्ग ने दिशा रवि के समर्थन में सामने आने की अपील करते हुए ट्वीट किया था, ‘बोलने की आजादी और शांतिपूर्ण विरोध और सभा करने का सबका अधिकार मानवाधिकार है. ये किसी भी लोकतंत्र का मूल हिस्सा होना चाहिए.’ ग्रेटा थनबर्ग ने Fridays For Future नाम के एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए यह बात कही है.
बता दें कि टूलकिट मामले में दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया है. उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. किसान आंदोलन से संबंधित टूलकिट को ट्विटर पर शेयर करने और एडिट करने के आरोप में दिशा रवि को 13 फरवरी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया था.