केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी की मां के खिलाफ द्रमुक नेता ए राजा की कथित अपमानजनक टिप्पणी को लेकर डीएमके पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राजा के बयान से साफ जाहिर होता है कि पार्टी महिलाओं का सम्मान नहीं करती है। यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शाह ने द्रमुक पर आरोप लगाया कि वह किसी भी तरह से बस आसानी से चुनाव जीतना चाहती है।
उन्होंने कहा कि राज्य की ‘माताओं और बहनों’ को छह अप्रैल के विधानसभा चुनाव में द्रमुक को सबक सिखाना चाहिए। भाजपा की सहयोगी पार्टी अन्नाद्रमुक के नेता पलानीस्वामी के खिलाफ राजा की कथित आपत्तिजनक टिप्पणियों की जिक्र करते हुए शाह ने कांग्रेस और द्रमुक पर कथित भ्रष्टाचार एवं वंशवाद की राजनीति के लिए भी निशाना साधा।
उन्होंने कहा, ‘मैंने द्रमुक नेता ए राजा के बयान को देखा। मृत महिला के खिलाफ उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है, मेरे विचार में उनके अंदर (द्रमुक) महिलाओं के लिए कोई सम्मान नहीं है और वे इस चुनाव को किसी भी कीमत पर जीतना चाहते हैं।’
भाजपा नेता ने कहा, ‘पहले भी, द्रमुक ने जयललिता जी (दिवंगत मुख्यमंत्री) के खिलाफ ऐसी खराब टिप्पणियां की थी। मैं तमिलनाडु की माताओं और बहनों से, चुनाव में महिला विरोधी द्रमुक को सबक सिखाने की अपील करता हूं।’
उन्होंने कहा कि यह चुनावी जंग विकास की राह पर चल रहे राजग और भ्रष्टाचार एवं वंशवाद की राजनीति पर चल रहे संप्रग के बीच है। शाह ने आरोप लगाया कि द्रमुक और कांग्रेस दोनों ही दलों को तमिलनाडु के लोगों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल और द्रमुक प्रमुख एमके स्टालिन अपने बेटे उदयनिधि को लेकर चिंतित हैं
उधर, गृह मंत्री अमित शाह ने पुडुचेरी में एक रोड शो में हिस्सा लिया और भाजपा के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे। केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा के लिए छह अप्रैल को मतदान होगा। शाह यहां लावसपेट हवाईअड्डे पहुंचने के बाद करुणादिकुप्पम में सिद्धानंद मंदिर के दर्शन करने भी गए।
केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, भाजपा की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष वी समिनाथन और पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एवं मन्नादीपेट से भाजपा के उम्मीदवार ए नामासिवम भी शाह के साथ मौजूद रहे। शाह दूसरी बार पुडुचेरी के दौरे पर आए हैं। इससे पहले उन्होंने फरवरी में कराईकल में एक चुनावी रैली की थी। केंद्र शासित प्रदेश में भाजपा ने नौ विधानसभा सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। वहीं राजग में उसके सहयोगी दल एआईएनआरसी ने 16 और एआईएडीएमके ने बाकी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं।