मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यहां कहा, ‘आप (नरेंद्र मोदी) वोट के लिए बांग्लादेश गए और अब हिंसा हो रही है। चुनाव इसका स्वत: संज्ञान क्यों नहीं ले रहा है? मोदी, आप ट्रंप कार्ड चलने के लिए ट्रंप (अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप) के पास गए और अब बंगाल कार्ड चलने के लिए बांग्लादेश के पास।’
बनर्जी ने आयोग पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा, ‘मैं चुनाव आयोग से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि सिर्फ भाजपा की न सुनें, सभी की सुनें, पक्षपाती न बनें।’
तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा, ‘मैं बहुत दुखी और शर्मिंदा हूं, मैंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा है जो बोलते वक्त मर्यादा की सीमाओं को पार कर जाता हो।’ उन्होंने अपनी सरकार के कार्यों का लेखा जोखा देते हुए कहा, ‘मैंने सभी धर्मों के लिए काम किया है।
मैंने क्या नहीं किया है? अब केवल एक चीज बची है, ‘भाजपा हटाओ देश बचाओ’।’ बनर्जी ने इस दौरान राज्य में वाम दलों और कांग्रेस के गठबंधन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां भाजपा की एजेंट हैं।
बनर्जी ने कहा, ‘मैं सौगत दा (तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय) से कह रही हूं कि एक निजी विधेयक में इस बात को भी शामिल किया जाना चाहिए जो गोली चलाने की और हिंसा की बात करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
