मैं अपराधी नहीं हूं मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है, इसलिए मुझे परिणाम का डर नहीं है’ : अभिनेत्री तापसी पन्नू

बेबाक और बिंदास विचारों वाली अभिनेत्री तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से चर्चा में बनी हुई हैं। कुछ समय पहले ही आयकर विभाग ने तापसी के घर छापेमारी की थी। इतना ही नहीं उनका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया था जो उन्हें शनिवार को वापस मिला। तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप पर आरोप है कि वो कई करोड़ की टैक्स अनियमितता में शामिल हैं। इस मामले पर एक बार फिर अभिनेत्री ने अपने दिल की बात कही है।

एक इंटरव्यू में तापसी ने कहा कि वो पब्लिक पर्सनैलिटी होने के चलते वो इस तरह की कार्रवाई के लिए हमेशा से तैयार थीं, लेकिन उनके परिवार के लिए ये हैरान करने वाली बात थी। पिछले कुछ सालों या महीनो में वो ये अच्छे से जान चुकी हैं कि यहां कुछ भी हो सकता है। तापसी ने कहा कि, ‘जब आयकर विभाग के अधिकारी मेरे यहां आए तो मुझसे कहा गया था कि मेरे दिल्ली और मुंबई के अन्य ठिकानो पर भी छानबीन चल रही है। मुझे सूचित किया गया था’।

तापसी ने आगे कहा कि, ‘मुझे कभी ऐसा नहीं लगा था कि मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ कुछ ऐसा होगा। पिछले कुछ सालों या महीनों ने मुझे ये बता दिया है कि कुछ भी हो सकता है। ये पब्लिक फिगर होने की कीमत है। मैं पूरी तरह ठीक हूं क्योंकि जब कुछ गलत नहीं किया तो नहीं पता कि मुझे किस बात का और क्यों डर होना चाहिए? अगर कोई मानवीय भूल हुई है तो उसका भूगतान मैं करुंगी, लेकिन मैं अपराधी नहीं हूं। मैंने कुछ भी गैरकानूनी नहीं किया है, इसलिए मुझे परिणाम का डर नहीं है’।

इतना ही नहीं तापसी ने ये भी कहा कि आयकर विभाग के छापे ने उन्हें सदमा दिया है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि वो डरकर खुद को बदल लेंगी। तापसी ने 5 करोड़ की रसीद पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि,  ‘मैं जानना चाहती हूं कि वो 5 करोड़ रुपये कहा हैं? मुझे अपनी जिंदगी में किसी भी काम के लिए ये रकम ऑफर नहीं की गई है। मैं उस रसीद को अपने लिए फ्रेम कराऊंगी’।

बता दें कि आयकर विभाग ने 3 मार्च को तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप, विकास बहल और मधु मंटेना के घर और दफ्तर पर छापेमारी की थी। उन पर करीब 650 करोड़ रुपये के टैक्स चोरी का आरोप है। इसे लेकर तापसी पन्नू और कंगना रणौत के बीच जुबानी जंग भी हुई थी जिसने खूब सुर्खियां बटोरीं थी

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com