एक्टर गोविंदा ने 90 के दौर में कई शानदार कॉमेडी फिल्मों में काम कर खुद को सुपरस्टार का तमगा दिलवा दिया. लेकिन जो तमगा उन्होंने अपने टैलेंट के बलबूते हासिल किया, अब वे ना फिल्मों में नजर आते हैं और ना ही उनका सुर्खियों में रहने का सिलसिला दिखता है. ऐसे में गोविंदा को लेकर ज्यादा बज देखने को नहीं मिलता. अब उस कम होते बज के बीच गोविंदा ने बॉलीवुड को लेकर बड़ी बात कह दी है.
गोविंदा ने नेपोटिज्म का मु्द्दा उठाते हुए कहा है कि वे खुद पिछले 20 साल से इसका शिकार हैं. एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपने उस दर्द के बारे में विस्तार से बताया है. वे कहते हैं- लोग तो नेपोटिज्म की बात आज कर रहे हैं, मैं तो इस बारे में पिछले 20 साल यही बोल रहा हूं. मैंने खुद नेपोटिज्म देखा है. कुछ लोगों ने मुझे बदनाम करने की भी कोशिश की है.
वैसे खुद गोविंदा ने जरूर नेपोटिज्म देखा है लेकिन वे अब दूसरों को मौका देना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि हर उस कलाकार को अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिले जो या तो नेपोटिज्म की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहा है या फिर जिसके पास सीमित संसाधन हैं. इस बारे में एक्टर ने कहा है- मैं अपनी कंपनी के जरिए नए टैलेंट की मदद करूंगा. मैं चाहता हूं कि बड़ी कंपनियां भी मेरा सहयोग करें और काबिल कलाकारों को फिल्म इंडस्ट्री में करियर बनाने का मौका दें. अब एक्टर अपनी इस पहल में कितना सफल होते हैं, ये समय ही बताएगा.
वर्क फ्रंट पर गोविंदा ने उम्मीद जताई है कि इस साल वे कुछ फिल्में साइन कर सकते हैं. एक्टर की माने तो उन्होंने कई सारी स्क्रिप्ट पढ़ी हैं और वे कुछ फिल्में साइन भी कर सकते हैं. 2020 के खराब गुजरने के बाद एक्टर साल 2021 में अपना जबरदस्त कमबैक चाहते हैं. वे फिर फिल्मों में बतौर लीड काम करने की इच्छा रखते हैं.