मैंने सिर्फ फटी हुई जींस का विरोध किया मैं भी पिता हूं इसलिए बच्चों के संस्कारों को लेकर बात की : तीरथ सिंह रावत

फटी जींस के बयान को लेकर चौतरफा विवादों से घिरे उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत ने आखिरकार आज चुप्पी तोड़ी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मैं भी पिता हूं, इसलिए बच्चों के संस्कारों को लेकर बात की। जिसे जो पहनना है यह उसका अधिकार है। मैं जींस पहनने का विरोध नहीं कर रहा हूं। मैंने फटी हुई जींस का विरोध किया है।

बता दें कि हाल ही में देहरादून में एक कार्यक्रम में सीएम तीरथ ने महिलाओं के पहनावे को लेकर टिप्पणी की थी। जिसके बाद से वे लगातार विवादों में घिरते जा रहे हैं। फटी जींस पर टिप्पणी से इंटरनेट मीडिया पर मुख्यमंत्री लगातार ट्रोल हो रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा बच्चों में बढ़ती नशे की प्रवृति विषय पर आयोजित कार्यशाला में विवादित टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जब वह युवाओं को फटी जींस पहनकर घूमते देखते हैं तो उन्हें आश्चर्य होता है।

उन्होंने एक संस्मरण का जिक्र करते हुए कहा कि वह जयपुर से दिल्ली की फ्लाइट पर बैठे हुए थे। उनके बगल में एक महिला बैठी हुई थी। महिला एक एनजीओ चलाती थीं, जबकि उसके पति एक कॉलेज में प्रोफेसर थे। उस महिला ने पांव में गमबूट और घुटनों में फटी जींस पहनी हुई थी।

महिला के साथ उसके दो बच्चे भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि, एनजीओ चलाती हैं, पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं, घुटने फटे दिख रहे हैं, समाज के बीच में जाती हैं, बच्चे साथ में है। क्या संस्कार दे रही हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com