राजस्थान के दौसा जिले में मेहंदीपुर नामक एक पावन स्थान है। इस स्थान पर हनुमान जी अपने बाल रूप में विराजमान हैं। मेहंदीपुर बालाजी में हनुमान जी प्रधान देव हैं और श्री भैरव बाबा और श्री प्रेतराज सरकार बालाजी महाराज के सहायक देव हैं।
बालाजी महाराज के दरबार के ठीक सामने ही श्री राम जी और माता सीता का भव्य मंदिर है। ऐसा माना जाता है कि श्री बालाजी महाराज सदैव प्रभु श्री राम और माता सीता के दर्शन करते रहते हैं।
भूत-प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति इधर आने से ही ठीक हो जाता है। हनुमान चालीसा में इस बात का वर्णन भी है भूत- प्रेत निकट नहीं आवें, महावीर जब नाम सुनाएं। जहां हनुमान जी होते हैं वहां पर भूत-प्रेत नहीं आते हैं। मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन मात्र से सभी तरह के संकट काट जाते हैं।