मेलबर्न में आज भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 195 रन बनाए. भारत ने शानदार गेंदबाजी दिखाई और पहले ही सेशन से दबाव बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए.
उनके अलावा ट्रेविस हेड ने 38 और मैथ्यू वेड ने 30 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4, आर अश्विन ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और रवींद्र जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.
मेलबर्न टेस्ट में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया को जिस बल्लेबाज से खतरा था वह स्टीव स्मिथ थे, लेकिन भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर भारत को आधी बाजी जितवा दी.
स्टीव स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाज का आउट होना भारत के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. स्मिथ खाता भी नहीं खोल पाए और उन्होंने लेग गली में नए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा को कैच थमाया. सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न की टर्न लेती पिच पर स्टीव स्मिथ का खेल खत्म कर दिया.
भारत की घातक बॉलिंग के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये. रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके.
रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली. मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए. स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए. स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई.