भारतीय क्रिकेट में फिलहाल एक चर्चा सबसे ज्यादा चल रही है और वो है कप्तान विराट कोहली के शतकों का सूखा. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज कोहली के लिए अपने 71वें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार 26 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में एक बार फिर कोहली ने अच्छी पारी खेली और उम्मीद जगाई, कि इस बार शतक लग जाएगा. ऐसा हुआ नहीं. अब कोहली के पिछले शतक को लगभग डेढ़ साल होने को हैं, लेकिन भारतीय कप्तान को इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि जाहिर तौर पर उनके लिए टीम की जीत ज्यादा अहम है.
पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दोनों मैचों में कोहली ने अर्धशतक जमाए. दोनों पारियों में ही कोहली किसी भी तरह की परेशानी में नहीं दिखे और आराम से इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. फिर अर्धशतक पूरा करते ही दोनों बार वह अपना विकेट गंवा बैठे. इस तरह नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाए अपने पिछले शतक के बाद से उनका इंतजार एक और बार बढ़ गया.
वनडे में अब तक 43 शतक लगा चुके कोहली ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने कभी भी शतक के लिए खेलने पर ध्यान नहीं दिया, बल्कि टीम की जीत ज्यादा जरूरी है. कोहली ने कहा, “मैं जिंदगी में कभी शतक के लिये नहीं खेला और शायद यही वजह है कि मैंने इतने कम समय में इतने अधिक सैकड़े लगा दिये. टीम की जीत महत्वपूर्ण है. अगर मैं शतक लगाता हूं और टीम जीत हासिल नहीं करती तो वह कोई मायने नहीं रखता.”
कोहली भले ही शतक नहीं लगा पाए, लेकिन केएल राहुल ने ये काम किया और अपना पांचवां सैकड़ा जड़ा. भारत ने 336 रन बनाए और इसके बावजूद इंग्लिश बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजों की ऐसी धुनाई कर डाली, कि ये लक्ष्य काफी छोटा साबित हुआ. जेसन रॉय (55) ने भारत के खिलाफ हमले की शुरुआती की. फिर जॉनी बेयरस्टो ने शतक जड़ डाला, जबकि छक्कों की बरसात करने वाले बेन स्टोक्स सिर्फ एक रन से शतक से चूक गए और 99 रन पर आउट हुए. इंग्लैंड ने सिर्फ 4 विकेट खोकर 44वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली.