मेरे जीवन में जो उतार-चढ़ाव आए हैं उसने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया है : अर्जुन कपूर

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर का कहना है कि उन्हें फिल्म के हिट होने या फ्लॉप होने से फर्क नहीं पड़ता है. जिंदगी का मतलब ही उतार-चढ़ाव से भरा होता है. बतौर एक्टर उनका करियर भी कुछ ऐसा ही रहा है. हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने फिल्मी करियर को लेकर खुलकर बात की.

अर्जुन कपूर ने कहा, “मैंने जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. यह हर एक्टर की जिंदगी का हिस्सा होता है. अगर आप केवल अच्छी चीजें ही देखेंगे तो आप परफॉर्म नहीं कर पाएंगे. आपको नीचे की चीजें भी देखनी होगीं. ऐसे ही आप एक बेहतर परफॉर्मर बन सकते हैं. मेरे जीवन में जो उतार-चढ़ाव आए हैं, उसने मुझे एक बेहतर एक्टर बनाया है. साथ ही एक बेहतर इंसान भी बनाया है.”

मालूम हो कि अर्जुन कपूर ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्म ‘इशकजादे’ से कदम रखा था. इसके बाद इन्होंने ‘औरंगजेब’ और ‘टू स्टेट्स’ में निभाए किरदार से दर्शकों के दिलो में खास जगह बनाई. हालांकि, अर्जुन कपूर की कई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी गईं. इनमें ‘मुबारकां’, ‘तेवर’, ‘फाइंडिंग फैनी’ और ‘इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड’ शामिल रहीं.

अर्जुन कपूर ने फिल्म सफर से जुड़ी कई बातें कीं. अर्जुन का कहना है कि खुश होना और संतुष्ट होना एक व्यक्ति के लिए जिंदगी में काफी मुश्किल होता है. दोनों ही चीजें ऊपर-नीचे होती हैं. बतौर एक्टर मैं जहां हूं उसके लिए शुक्रगुजार हूं. जब लॉकडाउन लगा तो मैंने एक फिल्म की शूटिंग पूरी की थी.

अब मैं दो और फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाला हूं. एक फिल्म मेरी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आने वाली है. मैं शुक्रगुजार हूं और खुश हूं. अर्जुन कपूर कहते हैं कि मैं संतुष्ट नहीं हूं. एक्साइटेड जरूर हूं कि चीजें दोबारा शुरू हुई हैं, मेरे लिए ही नहीं हम सभी के लिए.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com