तीन तलाक के साथ ही हलाला तथा बहु विवाह के मामलों में पीडि़तों के हक की लड़ाई लडऩे वाली फरहत नकवी को जान से मारने तथा तेजाब से चेहरा जलाने की धमकी दी गई है। इस मामले में कल पुलिस ने एक आटो चालक को गिरफ्तार किया है, जिसकी पत्नी केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन के पास न्याय मांगने गई थी।
धमकी के आरोप में पकड़े गए युवक का नाम अहमद रजा खां निवासी मुस्तफा नगर नकटिया, कैंट है। वह ऑटो चालक है। उसका निकाह शेरगढ़ के वीरपुरा निवासिनी साजदा बी से हुई है। तीन बच्चे हैं। पिछले कुछ महीने से पति पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। पत्नी मायके में रह रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal