मेरा प्रदेश के मतदाताओं से आग्रह कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ‘सोनार बांग्ला’ के लिए भारी संख्या में मतदान करें : गृह मंत्री अमित शाह

बंगाल विधानसभा चुनाव में चौथे चरण का मतदान जारी है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से रिकॉर्ड मतदान की अपील की है। इस चरण में पांच जिलों हुगली, हावड़ा, दक्षिण 24 परगना, कूचबिहार और अलीपुरद्वार की 44 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।

कूचबहिार की 9, अलीपुरद्वार की पांच, दक्षिण 24 परगना की 11, हावड़ा की नौ और हुगली की 10 सीटों के लिए 373 प्रत्याशी मैदान में हैं। राज्य के 1.15 करोड़ मतदाता उनकी सियासी किस्मत का फैसला करेंगे।

– आज पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा प्रदेश के सभी मतदाताओं से आग्रह है कि कोविड की सावधानियों को ध्यान में रखते हुए ‘सोनार बांग्ला’ के लिए भारी संख्या में मतदान करें और लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाएं।

– गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वालों से भारी संख्या में बाहर आने और मतदान करने की अपील की है। शाह ने ट्वीट में कहा कि अपका वोट भ्रष्टाचार मुक्त सरकार, पश्चिम बंगाल की प्रगति और विकास सुनिश्चित करेगा।

– ममता दीदी और टीएमसी को पश्चिम बंगाल से हटाना सबसे बड़ी चुनौती है। अरूप बिस्वास (निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार) उनके सभी कार्यों में साथ रहे हैं। इसलिए यहां आतंक का माहौल बदलना एक चुनौती है: टॉलीगंज से भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो

– पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदाताओं, खासकर युवाओं और महिलाओं से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।

– बेहला पूर्व से भाजपा उम्मीदवार पायल सरकार ने कहा कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में 57 फीसद मतदाता महिलाएं हैं और मैं उनके साथ खड़ी हूं… मैं लोगों से मतदान केंद्रों पर आने और वोट डालने की अपील करती हूं। सुरक्षा बल तैनात हैं। मुझे लगता है कि आज सब कुछ बहुत शांति से हो जाएगा।

चौथे चरण में कुल 15,940 पोलिंग बूथ हैं। इसमें केंद्रीय सुरक्षा बलों की कुल 793 कंपनियों की तैनाती की गई है। चौथे चरण में हुगली जिले की बहुचर्चित सिंगुर सीट भी शामिल है, जहां भूमि आंदोलन कर ममता बनर्जी बंगाल की सत्ता में आई थीं। वहीं, हुगली जिले की जंगीपाड़ा विधानसभा सीट के एक बूथ पर पुनर्मतदान हो रहा है।

जंगीपाड़ा में तीसरे चरण में मतदान हुआ था। वहां के परमानंदपुर प्राथमिक विद्यालय के 88 नंबर बूथ में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसपर गौर करते हुए चुनाव आयोग ने वहां फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com