मेरठ के एक चर्च में 500 लोगों का धर्मांतरण, 15 आरोपी पकड़े; 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

परतापुर क्षेत्र के शंकरनगर में 500 लोगों का धर्मांतरण करा दिया गया। इसकी जानकारी होने के बाद हिंदू रक्षा दल, किसान मंच, हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं के हंगामे के बाद पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में ले लिया। पांच आरोपी नामजद किए गए हैं।

इस मामले में 12 के खिलाफ अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। आरोपी पिछले पांच साल से लोगों को पैसे और अन्य चीजों का लालच देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है।

जानी थाना क्षेत्र के खेड़की मुजक्कीपुर निवासी विनीत ने परतापुर क्षेत्र के शंकर नगर में तीन मंजिला मकान का निर्माण कराया था। मकान के एक बड़े हॉल में मिनी चर्च बना रखा था। प्रत्येक रविवार को मानसिक बीमारियों के इलाज के लिए लोग आते थे।

आरोप है कि यहां प्रार्थना सभा में इन लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रेरित किया जाता था। रविवार को शक होने पर हिंदू रक्षा दल के जिला प्रभारी अंकुर शर्मा, भारतीय किसान मंच के क्षेत्रीय प्रभारी गौरव पाराशर, सर्वेश उपाध्याय व सचिन सिरोही मौके पर पहुंचे। मकान की दूसरी मंजिल पर हॉल में बने मिनी चर्च में प्रार्थना सभा चल रही थी।

वहां पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जब पूछताछ की तो वहां अफरातफरी मच गई। इसके बाद वहां पहंुचे कार्यकर्ताओं ने धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

इस संबंध में एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी विनीत पास्टर, उसकी पत्नी पायल व मां गीता, जॉनी पास्टर और संगीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस दाैरान मौके से धार्मिक साहित्य, धर्मांतरण के फार्म और अन्य दस्तावेज भी मिले हैं। करीब 500 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आ रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com