बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर फिल्मों के अलावा सोशल मीडिया पर भी अपने बयानों से चर्चा में रहती है. किसी भी तरह से ये फैंस से चर्चा में बनी रहती हैं और हाल ही में उनकी कुछ और तस्वीरें सामने आ रही हैं जो वायरल हुई हैं. हाल ही में स्वरा को जूहू में एक केमिस्ट की दुकान के बाहर देखा गया यहां जब अचानक मीडिया पहुंची तो उनके रिएक्शन भी देखने लायक थे. इसी की तस्वीरें सामने आई हैं.

देख सकते हैं मीडिया को देखकर स्वरा हंसने लगीं . उन्होंने ऐसे एक्सप्रेशन से आप भी समझ जायेंगे कि वो मीडिया से क्या पूछना चाहती हैं कि यहां भी आ गए? हालांकि स्वरा ने हंसते हुए रिएक्शन दिया. इसके अलावा बता दें कि स्वरा ने कुछ दिनों पहले देश में बढ़ रही भीड़ हिंसा को लेकर अपना बयान दिया था. ये अक्सर ही अपने बयान बेबाकी से देती है जिससे कई बार ट्रोल भी हो जाती हैं और ट्रोलर को अच्छी लताड़ भी लगा देती हैं.
भीड़ हिंसा के बारे में स्वरा ने कहा है कि ‘भीड़ हिंसा आज देश में एक महामारी बन गई है जो फैलती जा रही है और मुझे नहीं लगता कि हम अपने चेहरे को किसी कठोर वास्तविकता से दूर कर सकते हैं. इसका गलत मतलब निकालने का कोई मतलब नहीं है. मेरा मानना है कि यह बहुत सराहनीय है कि हमारे देश में कलाकार, फिल्म निर्माता, लेखक लगे हुए हैं और समाज में जो कुछ भी हो रहा है उससे प्रभावित हैं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal