नाइजीरिया के संघीय प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण आयोग (एफसीसीपीसी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैसे पांच तरीकों से मेटा ने पश्चिम अफ्रीकी देश में डाटा कानूनों का उल्लंघन किया है।
सोशल मीडिया की सबसे बड़ी कंपनी मेटा (Meta) पर नाइजीरिया की सरकार ने 22 करोड़ अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया है। सरकार का कहना है कि चेतावनी के बाद भी मेटा स्थानीय नियमों का बार-बार उल्लंघन कर रहा था। मेटा ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
डाटा संरक्षण और उपभोक्ता अधिकार कानूनों का उल्लंघन
सरकारी बयान के मुताबिक जांच में कंपनी को फेसबुक और व्हाट्सएप से जुड़े देश के डाटा संरक्षण एवं उपभोक्ता अधिकार कानूनों का ‘‘कई बार’’ उल्लंघन करते पाया गया है जिसके बाद यह जुर्माना लगाया गया है। नाइजीरिया के संघीय प्रतिस्पर्धा और उपभोक्ता संरक्षण आयोग (एफसीसीपीसी) ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कैसे पांच तरीकों से मेटा ने पश्चिम अफ्रीकी देश में डाटा कानूनों का उल्लंघन किया है।
यूजर्स की इजाजत के बिना लिया गया डाटा
इन तरीकों में बिना प्राधिकार के नाइजीरियाई लोगों के डाटा को साझा करना, उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा के इस्तेमाल को निर्धारित करने के अधिकार से वंचित करना और भेदभावपूर्ण व्यवहार के साथ-साथ बाजार प्रभुत्व का दुरुपयोग करना शामिल है। एफसीसीपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदामु अब्दुल्लाही ने एक बयान में कहा, ‘‘रिकॉर्ड पर मौजूद महत्वपूर्ण साक्ष्यों से संतुष्ट होकर और मेटा पक्षकारों को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का हर अवसर प्रदान किए जाने के बाद आयोग ने अब अंतिम आदेश जारी कर दिया है और मेटा पक्षकारों पर जुर्माना लगाया है।’’