मेघालय के दक्षिण गारो हिल्स क्षेत्र में बाढ़ के कारण रविवार को पांच और लोगों की मौत हो गई। पिछले दो दिनों में बाढ़ के कारण मरने वालों की कुल संख्या 15 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि पश्चिमी गारो हिल्स जिले में दीमापारा पुल के नीचे सड़क पार करते समय पिता और पुत्र बाढ़ के पानी में बह गए, वहीं पूर्वी गारो हिल्स के गोंगडोप गांव में भूस्खलन में महिला और उसकी बेटी की मौत हुई।
एक ही परिवार के सात की मौत
एक व्यक्ति की मौत उस समय हो गई जब पूर्वी गारो हिल्स जिले के सोंगसाक रिजर्व वन में पेड़ उसके वाहन पर गिर गया। शनिवार को बाढ़ के कारण भूस्खलन से 10 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक ही परिवार के सात लोग शामिल थे। मुख्यमंत्री कोनराड के संगमा ने मृतकों के स्वजन को अनुग्रह राशि देने का भी आदेश दिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal