पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में पेट्रोल व डीजल के दाम में एक-एक रुपये की कटौती की है। यह रविवार आधी रात से लागू हो जाएगी। राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव से पूर्व तृणमूल सरकार ने प्रदेशवासियों को यह मामूली ही सही पर राहत दी है।
पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने रविवार को यह घोषणा की। उल्लेखनीय है कि देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं।
इससे पूर्व मेघालय सरकार ने पेट्रोल व डीजल के दाम में सात रुपये की छूट दी है। देश के कई राज्यों में तेल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के आसपास पहुंच गए हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
