हाल ही में मेक्सिको ने अधिक मौतों के मामले में ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया था।…और अभी भी देश में लगातार मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में 4,767 नए संक्रमण के मामले सामने आए और 266 लोगों की जान भी गई।
जिससे यहां कुल मामले 443,813 तो मौतों का आंकड़ा 48,012 तक पहुंच गया है। सरकार ने चेताया है कि संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या पुष्टि हुए मामलों की तुलना में काफी अधिक है।