लखनऊ। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में प्रचार प्रसार का दौर जारी है और राज्य में पहले दौर का मतदान चल रहा है लेकिन इसी बीच विधान परिषद की 5 सीटों पर 3 फरवरी को मतदान हुआ। वोटिंग में भारतीय जनता पार्टी ने 3 पर जीत का ध्वज फहराया। दरअसल दो सीट पर निर्दलीय ने अपना कब्जा जमाया।

जहां गोरखपुर फैजाबाद, बरेली मुरादाबाद, व कानपुर सीट पर भाजपा ने जीत हासिल की वहीं झांसी में शिक्षक और कानपुर शिक्षक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी जीते। गोरखपुर फैजाबाद मेें भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र प्रताप सिंह ने समाजवादी पार्टी के संयज त्रिपाठी को हराया।
गौरतलब है कि भाजपा के प्रत्याशी ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को हराया था। भारतीय जनता पार्टी के डाॅ. जयपाल सिंह ने समाजवादी पार्टी की रेनू मिश्रा को 25 हजार से वरीयता के 25 हजार मत की बढ़त प्रदान की। कानपुर में भारतीय जनता पार्टी के अरूण पाठक ने निर्दलीय उम्मीदवार मानवेंद्र सिंह को हराया। बहादुर सिंह चंदेल शिक्षक एमएलसी सीट पर जीते।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal