इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद इलाहाबाद के मेजा इलाके में विवाहिता का अपहरण कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। गांव के बाहर बेहोश मिली महिला का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक मेजा थानाक्षेत्र के नेवढ़िया की चमरौटी बस्ती की एक विवाहिता अपने पति के साथ बुधवार रात पड़ोस में एक शादी समारोह में शामिल होने गई थी। बताते हैं कि मंगलवार देर रात जब विवाहिता अपने पति के साथ लौट रही तो रास्ते में कार सवार बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
जब महिला की हालत बिगड़ गई तो उसे आधी रात को सड़क पर फेंक कर भाग निकले। उधर पति द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने महिला की खोज शुरू कर दी। महिला आधी रात को गेदुराही गांव के पास सड़क पर बेहोशी की हालत में मिली। पुलिस ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया और तफ्तीश शुरू कर दी है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal