एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री शोक में हैं. एक्टर की मौत से उस युवा पीढ़ी के सपनों को भी चोट पहुंची है जो मुंबई में जा अपना करियर बनाने की सोचता है.
लेकिन उन टूटे और हताश युवाओं को एक खास संदेश देने के लिए आगे आए हैं अनुपम खेर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए सभी युवाओं को बड़ी सीख दी है.
अनुपम खेर ने वीडियो के जरिए सभी से हिम्मत बनाए रखने की अपील की है. अनुपम ने कहा है कि मुश्किल समय सभी की जिंदगी में आता है, अकेला हर कोई महसूस करता है लेकिन उस समय खुद को संभाल लेना ही कला है.
वही वो ताकत है जो आपको टूटने और बिखरने से बचाती है. अनुपम ने युवाओं को अपनी जिंदगी का भी संघर्ष बताया है. वो कहते हैं- जब मैं बॉलीवुड में आया था, मुझे कहा जाता था कि बिना बाल के मैं कुछ नहीं कर पाउंगा. कहते थे कि टैलेंट तो किसी के पास भी हो सकता है, लेकिन बाल होना जरूरी है.
अनुपम खेर ने वीडियो में अपने पिता की उस सीख को भी याद किया जिसकी वजह से वो उस मुश्किल दौर में हिम्मत नहीं हारे. वो कहते हैं- जब मैं प्लेटफॉर्म पर सोता था, मुझे कई बार बुरा लगता था.
लेकिन मेरे पिता ने मुझ से कहा था- भीगे हुए इंसान को बारिश से नहीं डरना चाहिए. मैं आप सभी से भी यही कहना चाहता हूं, सपने देखने से मत डरिए.
लोगों का काम है कहना, लेकिन आपको विश्वास रखना होगा. माता-पिता के आर्शीवाद में बहुत ताकत होती है. उन पर विश्वास रखें, अपनी परेशानी उनके साथ शेयर करें.
एक्टर ने बॉलीवुड के प्रति भी युवाओं को भरोसा रखने की अपील की है. उनकी माने तो इंडस्ट्री में कई ऐसे अच्छे लोग हैं जो आपका हाथ पकड़ आपको सफलता के मुकाम पर पहुंचा देंगे.
अब वैसे ये पहली बार नहीं है जब अनुपम खेर ने ऐसे वीडियो के जरिए युवाओं में जोश भरा हो. उन्होंने लॉकडाउन के बीच कई ऐसे वीडियो बनाए हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
