मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध के नाम पर भड़की हिंसा योजनाबद्ध: राजा भैया

प्रतापगढ़: जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भैया’ ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध के नाम पर भड़की हिंसा एकतरफा और योजनाबद्ध है। राजा भैया ने कहा ‘‘संविधान, कानून और मानवाधिकार की बात करने वाले लोग भी इस समय खामोश हैं, जबकि असली पीड़ित वे लोग हैं जिनका वक्फ संशोधन बिल से कोई लेना-देना ही नहीं।

‘कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग…’
राजा भैया ने लिखा ‘‘ कह रहीम कैसे निभै, केर बेर को संग…।” उन्होंने कहा कि यह सर्वविदित है कि संसद से पारित बिल देश का कानून बन जाता है, लेकिन आज वक्फ कानून को लेकर देश के राजनीतिक दल और विचारधाराएं दो धड़ों में बंटी हुई हैं। मुर्शिदाबाद में जिन निर्दोष पिता-पुत्र की हत्या की गई, जिनके घर-दुकानों को जलाया और लूटा गया, जिन हिन्दू परिवारों को औरतों-बच्चों की अस्मिता बचाने के लिए पलायन करना पड़ा, उनका इस कानून से कोई वास्ता नहीं था। संभव है, उन्हें यह भी नहीं पता हो कि ‘वक्फ’ आखिर है क्या।

‘हिन्दुओं पर हमले एक नियति बनते जा रहे हैं’
राजा भैया ने लिखा ‘‘आख़िर उनका दोष क्या था। मस्जिद के सामने‘डीजे’भी तो नहीं बजा रहे थे।” उन्होंने हिंसा को ‘अकारण’ और ‘सुनियोजित’ बताया और कहा कि अब हिन्दुओं पर हमले एक नियति बनते जा रहे हैं। उन्होंने यह भी पूछा ‘‘बांग्लादेश से तो इसलिए भागे थे कि भारत में सुरक्षित रहेंगे, लेकिन अब यहां से कहां जाएंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com