एक मुर्गे की बांग से एक महिला इस कदर परेशान हो गई कि उसने मुर्गे के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई की मांग ही कर दी. बता दें यह मामला महाराष्ट्र के पुणे जिले का बताया जा रहा है.

जहां एक अधिकारी ने कहा कि महिला पुलिस स्टेशन पहुंची और मुर्गे और उसके मालिक के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. समर्थ पुलिस स्टेशन में जमा किए गए शिकायती पत्र में सोमवार पैठ निवासी महिला ने बताया कि कि उसके घर के सामने मुर्गा रोज सुबह बांग देता हुआ नजर आता है, जिससे उसकी नींद खराब होती है. यह केस अब हर ओर खूब सुर्खियां बटोरने में लगा हुआ है. जब अधिकारी ने इस मामले में जांच की गई तो पता चला कि महिला उस घर में रहती ही नहीं है और वो घर उसकी बहन का बताया जा रहा है, जहां वो कुछ दिनों के लिए रहने आई थी और मुर्गे की शिकायत करके फिर वो वापस चली गई थी. आगे पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला की बहन ने बताया कि वो (महिला, जिसने शिकायत की) थोड़ी ‘सनकी’ है. लेकिन पुलिस द्वारा तो फिलहाल इस मामले में कोई भी आधिकारिक केस दर्ज नहीं हुआ है. फ़िलहाल मामला शांत हो चुका है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal