मोरारी बापू की रामकथा के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने और परंपरागत नवरात्र पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं।
मंदिर प्रबंधन के मुताबिक योगी बुधवार की सुबह तक गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान नवरात्र की सप्तमी, अष्टमी और नवमी का पूजन करने के बाद दशहरा के दिन परंपरागत विजय जुलूस की बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर अगुवाई करेंगे।
सीधे चंपा देवी पार्क पहुंचेंगे सीएम
मुख्यमंत्री का आगमन शनिवार को दोपहर बाद 3.40 बजे हो रहा है। एयरपोर्ट से वह सीधे वह चंपा देवी पार्क पहुंचेंगे, जहां मोरारी बापू की रामकथा के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। शनिवार की शाम वह गोरखनाथ मंदिर में पूरे विधि-विधान से महानिशा पूजन करेंगे। सोमवार यानी नवरात्र की नवमीं को वह अपने आवास में कन्या पूजन करेंगे, जिसमें कन्याओं का पांव पखारकर उन्हें अपने हाथों से भोजन कराएंगे।
विजयदशमी के दिन मंगलवार की सुबह वह श्रीनाथ जी की पूजा-अर्चना करेंगे और दोपहर में तिलक कार्यक्रम के बाद शाम चार बजे विजय जुलूस की अगुवाई करेंगे। जुलूस परंपरागत ढंग से मान सरोवर रामलीला मैदान पहुंचेगा, जहां वह भगवान श्रीराम का तिलक करेंगे। विजय दशमी के दिन शाम सात बजे सहभोज कार्यक्रम आयोजित होगा। बुधवार की सुबह वह लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।