मुख्यमंत्री ने गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टंेसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की
लखनऊ: 19 जनवरी, 2021 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने खालसा पंथ के संस्थापक दसवें सिख गुरु गोविन्द सिंह जी की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

आज यहां जारी एक बधाई सन्देश में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि गुरु गोविन्द सिंह जी ने समाज को सत्य, न्याय, धर्म और भलाई हेतु प्रेरित किया। गुरु गोविन्द सिंह जी ने जुल्म, अन्याय, अत्याचार के विरुद्ध आगे बढ़कर नेतृत्व प्रदान किया। गुरु जी ने समाज के उपेक्षित वर्ग के लोगों को समाज की मुख्य धारा में सम्मिलित कर सामाजिक समरसता का वातावरण बनाने का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। हम सभी को गुरु गोविन्द सिंह जी के बताए रास्ते पर चलकर देश और समाज के कल्याण का मार्ग प्रशस्त करना चाहिए।
मुख्यमंत्री जी ने गुरु गोविन्द सिंह जयन्ती के अवसर पर समस्त अनुष्ठानों में कोविड-19 के प्रोटोकाॅल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करने की अपील की है।
———
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal