- मुख्यमंत्री ने जनपद गोरखपुर में रैन बसेरांे का निरीक्षण कर लोगों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया
- शीतलहर को देखते हुए सभी रैन बसेरे निरन्तर संचालित रहंे: मुख्यमंत्री
- गरीबों की सुविधा के लिए चैराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गोरखपुर भ्रमण के दौरान जनपद के रेलवे स्टेशन के सामने, गोरखनाथ (झूलेलाल मन्दिर) के पास स्थित रैन बसेरांे का निरीक्षण कर लोगों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं को देखा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर को देखते हुए सभी रैन बसेरे निरन्तर संचालित रहंे तथा वहां आने वाले लोगों को बेहतर व्यवस्था उपलब्ध करायी जाए। साथ ही, गरीबों की सुविधा के लिए चैराहों एवं प्रमुख स्थानों पर अलाव भी जलाये जायें।

निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री जी ने बागपत, रामनगर, सहारनपुर, तमकुही से आकर निवास कर रहे लोगों से रैन बसेरे में मिल रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने गरीबों को कम्बल आदि का भी वितरण किया।
इस अवसर पर शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal