देश के प्रमुख उद्योगपतियों में शामिल मुकेश अम्बानी ने बदरीनाथ धाम पहुंचकर नारायण की पूर्जा अर्चना की। इसके बाद वह केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दो करोड़ रुपये का दान दिया।
मुकेश अम्बानी शुक्रवार सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर बदरीनाथ धाम पहुंचे। करीब 15 मिनट तक उन्होंने भगवान बदरीनाथ कि पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर के सीईओ से यात्रा को लेकर जानकारी ली। मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिंह, धर्माधिकारी भुवन चंद उनियाल ने अंबानी का स्वागत किया। सीईओ बीडी सिंह ने बताया कि अंबानी ने बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर को दो करोड़ का दान दिया। बताया कि बदरीनाथ केदारनाथ की पूजा के लिए चंदन के लिए कर्नाटक में जमीन तलाशने का काम जारी है।
सीईओ के अनुसार मुकेश अंबानी ने कपाट बंद होने के बाद मंदिर समिति के शिष्टमंडल को कर्नाटक चलने को कहा है। ताकि अंबानी परिवार व मंदिर समिति इसी साल कर्नाटक में चंदन का बाग लगाने के लिए भूमि का चयन कर सके। इस बाग से मंदिर की पूजा के लिए चंदन भेजा जाएगा। इसमें आने वाला सारा खर्चा अंबानी परिवार उठाएगा।