घरेलू शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगातार बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. इस बढ़ोत्तरी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को 8 लाख करोड़ के मार्केट कैप वाली देश की पहली कंपनी बना दी है. कंपनी के शेयरों मे बढ़त का फायदा मुकेश अंबानी को भी मिला है. उनकी दौलत 50 अरब डॉलर का आंकड़ा पार कर गई है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल दौलत 50.7 अरब डॉलर (3.55 लाख करोड़ रुपए) हो गई है. दरअसल रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में लगातार रैली जारी है. इसकी बदौलत कंपनी के साथ ही मुकेश की दौलत भी बढ़ी है.
मुकेश अंबानी पहले ही अलीबाबा फाउंडर जैक मा को पीछे छोड़ चुके हैं. मुकेश अब न सिर्फ एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं, बल्कि वह जल्द ही टॉप 10 में भी शामिल हो सकते हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स ने उन्हें 11वें पायदान पर रखा है. इस तरह वह अमेरिकी बिजनेसमैन और ओरेकल कॉरपोरेशन के प्रमुख लैरी एलिसन से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.
इस लिस्ट में कभी एशिया के सबसे अमीर शख्स रहे जैक मा अब 18वें पायदान पर काबिजु हुए हैं. उनकी कुल दौलत 42.3 अरब डॉलर पर है. बता दें कि जैक मा अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर हैं.
बता दें कि मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और उनके बेटे आकाश अंबानी अब रिलायंस जियो को आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं. अपने दोनों बच्चों के साथ मिलकर मुकेश अंबानी रिलायंस जियो को लेकर भी नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं.