मुंबई: वेबसाइट से ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला दर्ज

एनसीपी-एसपी गुट के विधायक रोहित पवार की तरफ से एक वेबसाइट पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का फर्जी आधार कार्ड बनाने के खुलासे पर कार्रवाई की गई है। मुंबई साइबर पुलिस ने दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें भारतीय न्याय संहिता की धोखाधड़ी, पहचान की

मुंबई पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह कार्रवाई एनसीपी (शरद पवार गुट) के विधायक रोहित पवार के उस दावे के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने बताया था कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर फर्जी आधार कार्ड बनाया गया और उसका इस्तेमाल फर्जी वोटर रजिस्ट्रेशन में किया गया।

कैसे हुआ मामले का खुलासा?

रोहित पवार ने 16 अक्तूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिखाया था कि कैसे एक वेबसाइट पर फर्जी आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और उनका इस्तेमाल फर्जी वोटरों को जोड़ने में किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया था कि यह तरीका चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है और बड़े पैमाने पर धांधली का संकेत देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com