मराठी फिल्म निर्देशक स्वप्ना जोशी के मुंबई स्थित फ्लैट में एक चोर घुस आया था। हालांकि, पालतू बिल्ली ने शोर मचाकर भगा दिया। हालांकि, चोर 6 हजार लेकर फरार होने में कामयाब रहा। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। चोरी की घटना रविवार की है।
फ्लैट में पाइप के रास्ते घुसा था चोर
अंबोली थाना प्रभारी ने जानकारी दी कि चोर मराठी निर्देशक के विझार बी बिल्डिंग स्थित फ्लैट में पाइप के रास्ते घुस गया था। अजनबी को देखकर परिवार की पालतू बिल्ली शोर मचाने लगी। फ्लैट के एक कमरे में डायरेक्टर के दामाद और उनकी बेटी शो रहे थे। बिल्ली की आवाज सुनकर वो जाग उठे और उन्होंने चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। इसके बाद चोर तुरंत भाग बैठा।
सीसीटीवी से मिली चोर की जानकारी
इसके बाद स्वप्ना जोशी सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो उन्होंने देखा कि टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने एक व्यक्ति सुबह 3:10 से 3:30 बजे के बीच ड्रेनेज पाइप पर चढ़कर खिड़की से घर में दाखिल हुआ। चोर ने एक पर्स के छह हजार रुपये निकाले।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal