मुंबई के माहिम इलाके में मखदूम शाह दरगाह के पास शुक्रवार शाम एक भोजनालय में एलपीजी सिलेंडर विस्फोट हो जाने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात लोग घायल हो गए। इसकी जानकारी एक नगर निगम अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
मृतक की पहचान नूर आलम के रूप में हुई है
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान नूर आलम के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद शाम छह बजकर 17 मिनट पर आग लग गई और छह बजकर 40 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि आग को 25 मिनट के भीतर बुझा दिया गया। अधिकारी ने बताया कि प्रवीण पुजारी (34), मुकेश गुप्ता (34) और शिवमोहन (24) को राजकीय सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां पुजारी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal