महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर कर दिया गया है। राज्य सरकार ने इसे लेकर राजपत्र के जरिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह कदम एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा औरंगाबाद शहर का नाम औपचारिक रूप से नाम बदलकर छत्रपति संभाजीनगर करने के लगभग तीन साल बाद उठाया गया है। इस शहर का नाम पहले मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर रखा गया था, और अब इसे यह नाम मराठा शासक छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र के सम्मान में दिया गया था।
औरंगाबाद का नाम बदलने की पहल पूर्व की उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार ने की थी। एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने 15 अक्टूबर को औरंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के लिए एक राजपत्र अधिसूचना जारी की। औरंगाबाद रेलवे स्टेशन 1900 में खोला गया था। इसे हैदराबाद के सातवें निजाम मीर उस्मान अली खान ने बनवाया था।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal