अधिकारी ने बताया कि चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपने साथ बीड़ी जलाने के लिए लाइटर ले जाने में सफल रहा। वह दिल्ली हवाई अड्डे से विमान में सवार हुआ था।पेशे से मजदूर आरोपित की पहचान मोहम्मद फकरुद्दीन मोहम्मद अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई है।अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब सामने आईजब एक सुरक्षा अधिकारी ने अम्मुरुद्दीन के शौचालय से बाहर निकलने के बाद वहां धुआं देखा।
रियाद जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान के दौरान शौचालय के अंदर बीड़ी पीने के आरोप में 42 वर्षीय यात्री को गिरफ्तार किया गया है। सोमवार को दिल्ली-मुंबई-रियाद फ्लाइट के मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने के बाद केबिन क्रू ने उसे पुलिस को सौंप दिया।
अधिकारी ने बताया कि चौंकाने वाली बात यह है कि वह अपने साथ बीड़ी जलाने के लिए लाइटर ले जाने में सफल रहा। वह दिल्ली हवाई अड्डे से विमान में सवार हुआ था। पेशे से मजदूर आरोपित की पहचान मोहम्मद फकरुद्दीन मोहम्मद अम्मुरुद्दीन के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि यह घटना तब सामने आई, जब एक सुरक्षा अधिकारी ने अम्मुरुद्दीन के शौचालय से बाहर निकलने के बाद वहां धुआं देखा।
आरोपित रियाद में मजदूर के रूप में करता है काम
आरोपित ने पुलिस को बताया है कि वह रियाद में मजदूर के रूप में काम करता है। पूछताछ में उसने कहा कि अपनी पैंट की जेब में बीड़ी और लाइटर छिपाकर ले गया था। वह दिल्ली हवाई अड्डे की सुरक्षा जांच को आसानी से पार कर गया। उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal