काहिरा मिस्र (Egypt) में टिकटॉक (TikTok) और इन्स्टाग्राम (Instagram) की मॉडल्स और इन्फ्लुएंसर्स (Social Media Influencers) पर कानूनी कार्रवाई जारी है. मिस्र की एक अदालत ने ऐसी ही 5 टिकटॉक स्टार्स को ‘सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन’ (Violating public morals) के आरोप में 2-2 साल जेल की सजा सुना दी है. कोर्ट के मुताबिक इन लड़कियों ने जो वीडियो और तस्वीरें टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किये थे वे इस्लाम के मुताबिक जायज नहीं थे और इन्होने काफी चुस्त और कम कपड़े भी पहने हुए थे.
मिस्र (Egypt) की एक अदालत ने ऐसी ही 5 टिकटॉक (TikTok) स्टार्स को ‘सार्वजनिक नैतिकता का उल्लंघन’ (Violating public morals) के आरोप में 2-2 साल जेल की सजा सुना दी है. कोर्ट के मुताबिक इन लड़कियों ने जो वीडियो और तस्वीरें टिकटॉक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किये थे वे इस्लाम के मुताबिक जायज नहीं थे.
डेली मेल की खबर के मुताबिक टिकटॉक स्टार हनीन होसाम, मोवाद-अल अधम समेत तीन अन्य लड़कियों को 2-2 साल जेल की सजा सुनाई गई है. इन लोगों ने साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था जिस पर कई कट्टरपंथी लोगों ने पुलिस से शिकायत की थी. कोर्ट ने कहा कि इन लड़कियों ने समाज के नियमों का उल्लंघन किया है जिसके लिए इन्हें सजा दी जानी ज़रूरी है, इस सजा के जरिए ऐसे दूसरे लोगों को चेतावनी भी दी जा रही है. इन लड़कियों पर करीब 19 हज़ार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.
यूनिवर्सिटी में पढ़तीं हैं लड़कियां
हनीन होसाम काहिरा यूनिवर्सिटी की एक छात्रा हैं और उन्हें अप्रैल में ही गिरफ्तार कर लिया गया था. उन्हें एक ऐसे वीडियो के लिए गिरफ्तार किया गया जिसमें वे बाकि लड़कियों को टिकटॉक के जरिए पैसे कमाने के लिए प्रोत्साहित कर रहीं थीं. इस वीडियो में उन्होंने कहा था कि वे 18 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को ढाई हज़ार से तीन हज़ार डॉलर प्रतिमाह कमाई का रास्ता बता रहीं हैं. मिस्र के कई मानवतावादी और लोकतंत्र समर्थक लोगों ने इन लड़कियों के समर्थन में आवाज भी उठाई है लेकिन फिलहाल कोर्ट के फैसले पर कोई असर पड़ता नज़र नहीं आ रहा है.
हनीन ने बताया कि वे सिर्फ लड़कियों को टिकटॉक के जरिए पैसे कमाने के बारे में जागरूक कर रहीं थीं जबकि पुलिस ने आदालत में उस पर ‘डिजिटल सेक्स वर्कर’ बनाने केलिए लड़कियों को बहकाने का आरोप लगाया है. हनीन की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी काफी सारे ट्वीट हैं जिनमें उन पर हमला किया गया है और उनके खिलाफ हिंसक बातें की गयीं हैं.