एक यात्री के अजीबो-गरीब व्यवहार के कारण मिलान से दिल्ली आने वाला एयर इंडिया विमान को दो घंटे 37 मिनट की देरी से दिल्ली पहुंचा। मिलान से उड़ान के बाद एक यात्री जबरन कॉकपिट में घुसने का प्रयास कर रहा था, जिसके कारण पायलट को बीच रास्ते से वापस मिलान लौटना पड़ा।
सीट नंबर 32 सी पर बैठे गुरप्रीत सिंह ने कॉकपिट में जबरन घुसने की कोशिश की थी। विमान में लगभग 250 यात्री सवार थे। यात्री को सुरक्षा अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। गुरप्रीत के हंगामे को देखते हुए पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखा और विमान को वापस ले जाने का फैसला लिया था।
सबसे पहले पायलट ने फ्यूल टैंक खाली किया, ताकि लैंडिंग के वक्त हवाई जहाज हल्का रहे। इस हंगामे की वजह से विमान दो घंटे 37 मिनट की देर से 3 अगस्त को दिल्ली पहुंचा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal