मिग -21 क्रैश : पायलट मीत कुमार की मौत, कभी कहा था पत्नी से भी ज्यादा करता हूं इसे प्यार

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में बुधवार को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 युद्धक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कांगड़ा पुलिस अधीक्षक संतोष पाटियाल ने कहा कि विमान अपरान्ह 1:30 बजे जावेली क्षेत्र के पट्टा जातियान गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे में स्क्वाड्रन लीडर मीत कुमार की मौत हो गर्इ। वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट में पायलट मीत कुमार की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया। 

मैं इसके साथ अधिक समय बिताता हूं
वहीं आईएएफ अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जानकारी मिलते ही दो वायुसेना के हेलिकॉप्टर स्पॉट पर पहुंचे आैर इसकी जांच में जुट गए। हादसे में मारे गए पायलट मीत कुमार को लड़ाकू विमान उड़ाने का जुनून था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मीत ने बीते साल एक वीडियो के जरिए इसके प्रति प्यार और जुनून साझा करते हुए कहा था कि मेरा इस मशीन से गहरा रिश्ता है। ये मेरे लिए मेरी पत्नी से भी ज्यादा है। मैं इसके साथ अधिक समय बिताता हूं।

अब तक हुए ये बड़े विमान हादसे
यह कोर्इ पहला हादसा नहीं है। इसके पहले भी विमान  दुर्घटनाग्रस्त होने में फाइटर पायलट अपनी जान चुके हैं। बीती 5 जून को आईएएफ जगुआर लड़ाकू विमान गुजरात में कच्छ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में पायलट की जान चली गर्इ थी। इसके पहले फरवरी में आईएएफ विंग कमांडर दुष्यंत वत्स ने भी असम में माइक्रोलाइट विमान दुर्घटनाग्रस्त होने पर अपनी जान गवार्इ थी। इस विमान हादसे में विंग कमांडर जय पॉल जेम्स भी मारे गए थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com