सुपरस्टार शाहरुख खान की बहुचर्चित फिल्म ‘रईस’ 25 जनवरी को रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया आ रही है। गौरतलब है कि इस फिल्म से पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस माहिरा खान ने भी बॉलिवुड में डेब्यू किया है। माहिर ने हालिया अपने इंटरव्यू में शाहरुख के साथ काम करने के अनुभव साझा किये है।
माहिरा ने ने बताया कि जब शाहरुख़ सेट पर होते है तो वह एक जादू की तरह होते हैं। वे आगे कहती है कि किंग खान ने वास्तव में मुझे पूरी जिंदगी के लिए बिगाड़ दिया। उनसे आप हर सब्जेक्ट पर बातचीत कर सकते हैं। ऐसा कुछ नहीं, जिसके बारे में आप शाहरुख से बात नहीं कर सकते। वे एक बुद्धिजीवी है और उनसे बात करना काफी दिलचस्प होता है।
यह पाकिस्तानी अभिनेत्री शाहरुख़ के बारे आगे बताती है कि वह केवल फिल्मों के बारे में नहीं, बल्कि किसी भी सब्जेक्ट पर बातें कर सकते हैं। वह किताबों और इतिहास की भी जानकारी रखते हैं। यह सच है कि मैं हमेशा से उनकी फैन रही हूं। वे शाहरुख हो काफी मजाकिया भी बताती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal