मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे…

1. मास्टर जी एक होटल में ख़ाली कटोरी में रोटी डुबो-डुबो कर खा रहे थे.
वेटर ने पूछा : मास्टरजी ख़ाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी : भइया, हम गणित के अध्यापक हैं.
दाल हमने ‘मान ली’ है.

2. महिला टीचर : एक तरफ पैसा, दुसरी तरफ अक्कल, क्या चुनोगे ?
विद्यार्थी : पैसा.
महिला टीचर : गलत, मै अक्कल चुनती
विद्यार्थी : आप सही कह रही हो मेडम,
जिसके पास जिस चीज की कमी होती है वो वही चुनता है.
दे थप्पड़ दे थप्पड़.

 

3. पप्पू : सर जी लोग हिंदी या इंग्लिश में ही बात करते है. मैथ्स में क्यों नही..?
टीचर : ज्यादा 3-5 न कर, 9-2-11 हो जा, वरना 5-7 खीच के दूंगा,
6 के 36 नज़र आयेंगे और 32 के 32 बहार आ जायेंगे.

पप्पू : बस सर….. हिंदी और इंग्लिश ही ठीक है.
मैथ्स वाकई खोफनाक सब्जेक्ट है.

 

4. पप्पू टीचर से : सर ऐसी कौन सी चीज हैं जिसके फटने की आवाज नहीं आती.
टीचर : चुप रहो बद्तमीज गंदी-गंदी बाते करते हो.
पप्पू : सर मेरा जवाब तो दूध फटना है, उसके फटने की आवाज नहीं होती और आपकी भी सोच भी सही है.

 

5. पप्पू की हुई मास्टर से लड़ाई,
मास्टर ने की पप्पू की पिटाई,
पप्पू का गरम हुआ खून..
गया कब्रिस्तान और मास्टर की,
फोटो टांग के लिख दिया.
COMING सून.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com