मास्को में हुई SCO के सदस्य देशों की बैठक, काबुल में समावेशी सरकार के गठन पर दिया जोर

शंघाई सहयोग संगठन (Shanghai Cooperation Organization, SCO) के सदस्य देशों की बैठक मास्को में हुई। इस बैठक में अफगानिस्तान में समावेशी सरकार के गठन पर जोर दिया गया। सदस्य देशों ने कहा कि अफगानिस्तान में समावेशी सरकार की तत्काल जरूरत है। इसका गठन जितना जल्दी हो सके किया जाना चाहिए। बता दें कि पिछले साल अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां के हालात बदतर हो गए हैं।

अफगानिस्तान में तालिबानी सत्ता के आने के बाद से आर्थिक बदहाली और खाने की किल्लत हो गई है। इसके कारण वहां मानवीय संकट शुरू हो गया है। इसके अलावा बैठक में शामिल सभी देशों ने अंतरराष्ट्रीय आतंक, चरमपंथी, ड्रग तस्करी और सीमा पार से होने वाले अपराधों को नियंत्रण में लाने के लिए प्रयासों को बढ़ाने की बात कही ताकि SCO क्षेत्रों की सुरक्षा संभव हो। बुधवार को हुए इस बैठक का नेतृत्व रूसी उप विदेश मंत्री इगोर मोर्गुलोव (Igor Morgulov) ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com