एजेंसी/नई दिल्ली|भारतीय बैंको द्वारा डिफॉल्टर घोषित किए जाने के बाद देश से बाहर रह रहे विजय माल्या को दिए गए लोन की CBI जांच होगी।
CBI इस बात की तफ्तीश करेगी कि भारतीय बैंकों ने विजय माल्या को जो लोन दिया उसमें बैंकों पर कोई राजनीतिक दबाव था या नहीं। सीबीआई के सूत्र बतातें हैं कि लोन देने के लिए बैंकों पर राजनीतिक दबाव था।
सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी इस बात की जांच करेगी कि किंगफिशर एअरलाइंस की दयनीय आर्थिक स्थिति के बावजूद IDBI बैंक ने 900 करोड़ का लोन कैसे पास कर दिया।
जबकि इस समय किंगफिशर एअरलाइंस टैक्स डिपार्टमेंट को 111 करोड़ चुकाने में नाकाम रही थी। इसके बाद भी 900 करोड़ का लोन माल्या की कंपनी को दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal