इस शतकीय पारी की बदौलत गप्टिल ने एक शानदार रिकॉर्ड बनाया. दरअसल वो टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. उनसे पहले क्रिस गेल ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर की तरफ से खेलते हुए महज 30 गेंदों में शतक जड़ दिया था. वहीं दूसरे नंबर पर ऋषभ पंत हैं. पंत ने दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए 32 गेंदों में शतक लगा दिया था. इस लिस्ट में तीसरे नंबर एंड्रयू साइमंड्स हैं. उन्होंने 34 गेंदों में शतक लगाया था. इसके अलावा रोहित शर्मा और डेविड मिलर भी 35 गेंदों में शतक लगा चुके हैं.