वित्त वर्ष 2017-18 की आखिरी तिमाही (जनवरी-मार्च, 2018) में आयकर विभाग ने 1.96 करोड़ नए पैन कार्ड जारी किए। इन नए पैन कार्ड के साथ कुल पैन कार्ड की संख्या 37.9 करोड़ पर पहुंच चुकी है। टैक्स भरने और रिटर्न फाइल करने में पैन आवश्यक होता है। नए पैन कार्ड बनना टैक्स बेस बढ़ाने की दिशा मं सरकार के प्रयासों का परिणाम है।
आयकर विभाग ने करदाताओं को नई सुविधा उपलब्ध करवाई है। इसके तहत अब करदाता घर बैठे विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन कर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने पर यूजर को तुरंत इलेक्ट्रॉनिक पैन उपलब्ध करा दिया जाएगा। आयकर विभाग की यह सुविधा मुफ्त में उपलब्ध है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal