सेक्स के दौरान सभी इस बात का ख्याल रखते हैं कि वो सुरक्षित सेक्स करें ताकि उनको और उनके पार्टनर को कोई परेशानी ना हो. इसके लिए सभी कंडोम का इस्तेमाल करते हैं और खुद को सेफ रखते हैं. कई बार कपल चाहते हैं कि वो कंडोम के सेक्स करें लेकिन परेशानी के चलते वो ऐसा नहीं कर पाते. बाजार में कई तरह के कंडोम मिलते हैं जिनसे आप सेक्स का आनंद ले सकते हैं. लेकिन बहुत बार लोग कंडोम के इस्तेमाल से बोर भी हो जाते हैं. इसी के लिए एक नई तकनीक आई है जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं.
आपने कई कंडोम इस्तेमाल किये हैं लेकिन आपने कभी डिजिटल कॉन्डोम के बारे में नहीं जाना होगा. सुनने में अजीब भी लग रहा होगा लेकिन ये बात सच है. जल्दी ये आपके सामने आएगा और इसका इस्तेमाल आप कर पाएंगे. इसके उपयपग से आप सेक्स का मज़ा दुगना ले पाएंगे. दरअसल, कॉन्डोम की कमी को देखते हुए फिराज पीर और एन्ड्रयू क्विटमेयर नामक दो रिसर्चर्स ने ऐसा डिजिटल कंडोम बनाया है जो आपके सेक्स के मजे को कई गुना बढ़ा देगा. बता दें, इस कंडोम को उन्होंने इलेक्ट्रिक ईल नाम दिया है. इन दोनों ने ये दावा किया है कि ये कंडोम आपको सुरक्षित तो रखेगा ही साथ ही आपके सेक्स के मज़े को दुगना बढ़ाने भी वाला है. जानकारी देदें इसके बारे में कि ईल एक मछली होती है जिसका आकार एक सांप की तरह होता है. उन्होंने कहा कि जब आप इस कॉन्डोम का इस्तेमाल करेंगे तो आपके सारे डर दूर हो जाएंगे और आपको पहले से अधिक मजा आएगा. इसकी कीमत 300 डॉलर बताई गई है.