देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में धमाल मचाने जा रही है। मारुति ऑटो एक्सपो 2020 में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च सकती है।
अनमान लगाए जा रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक कार वैगन आर हैचबैक पर बेस्ड हो सकती है। हाल ही में खबरें आई थीं कि मारुति ने Futuro-E नाम से ट्रेडमार्क रजिस्टर कराया है।
मारुति सुजुकी पिछले एक साल से अपनी इलेक्ट्रिक कार की टेस्टिंग कर रही है, कई बार उसे स्पॉट भी किया जा चुका है। माना जा रहा है कि यह कार Futuro-E हो सकती है। कंपनी इस कार को 150 से 200 किमी की रेंज के साथ लॉन्च कर सकती है, जो एक शहर में घूमने-फिरने के लिए पर्याप्त है।
इस कार में कंपनी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दे सकती है। मारुति के लिए चिंता की सबसे बड़ी बात यह है कि देश के कई ब्रांड्स अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर चुके हैं।
टाटा मोटर्स, महिंद्रा, ह्यूंदै पहले ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों के साथ बाजार में कदम रख चुकी हैं। ऐसे में मारुति ही अकेली बड़ी कंपनी बची है, जिसके पोर्टफोलियो में कोई इलेक्ट्रिक वाहन नहीं है।