सपा-बसपा गठबंधन से मची सियासी हलचल तब और बढ़ गई जब रविवार को देर रात बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के आवास पर मुलाकात की। दो घंटे की मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए दोनों नेताओं ने एक दूसरे को सराहा।
मायावती ने लालू यादव के खिलाफ द्वेष भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश से सांप्रदायिक ताकतों को खत्म करने के लिए धर्मनिरपेक्ष दलों को एक होना होगा।
मायावती ने कहा कि लालू यादव के परिवार का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने बिहार में गठबंधन के सवाल पर कहा कि इसके बारे में आगे सोचा जाएगा। वहीं, राजद नेता तेजस्वी ने बसपा प्रमुख को आदर्श बताते हुए कहा कि सपा बसपा के गठबंधन से देश को नई राह मिलेगी।
गठबंधन पर खुशी जताते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने जिस महागठबंधन की कल्पना की थी, वह उप्र में अब साकार हो गया है। गठबंधन के जरिये भाजपा के सफाये की नींव रखी जा चुकी है। बिहार और उप्र में एक भी सीट भाजपा नहीं जीत सकेगी। यूपी बिहार के बिना दिल्ली में भाजपा को सरकार बनाना संभव नहीं होगा।