बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। हमारा गठबंधन बेहतर स्थिति में है। उनका मानना है कि वर्तमान परिस्थितियों चुनाव न लड़ना पार्टी के हित में रहेगा। सपा और बसपा के गठबंधन के बाद इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि क्या मायावती लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी। आज प्रेसवार्ता के बाद इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है। 
समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के बाद दोनों ही पार्टियां हर मोर्चे पर एक-दूसरे के साथ नजर आ रहीं हैं। कल ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘इतिहास चक्र’ नाम से सपा-बसपा गठबंधन का लोगो ट्वीट किया था। साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती को गरीबों की आवाज बताते हुए कहा था कि यह वक्त महापरिवर्तन का है जोकि, आकर रहेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal